Jharkhand News: हेमंत सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना चलाया जा रहा है इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह ₹1000 प्रदान की जाती है इसी की काट में बीजेपी ने गोगो दीदी योजना की घोषणा की है, भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर झारखंड में अगली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को प्रति माह ₹2100 दी जाएगी.
इस योजना को पहली कैबिनेट में दी जाएगी स्वीकृति
बता दे की महिलाओं के कल्याण के लिए भाजपा की ओर से गोगो दीदी योजना चलाई जा रही है, इस योजना के फॉर्म भी भरे जा रहे हैं, दरअसल मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने महिलाओं के गोगो दीदी फॉर्म भरने के बाद कहा कि भाजपा के सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में इस योजना को स्वीकृति दी जाएगी.
भरे जा रहें गोगो दीदी योजना फॉर्म
गोगो दीदी योजना को लेकर राज्य भर में उत्साह का माहौल है इस योजना के फॉर्म भी भराने शुरू हो गए हैं, अब तक जिसने भी इस योजना के फॉर्म भरे हैं उसे कंप्यूटर में लोड किया जा रहा है.
हाल ही में इइएफ मैदान (टाटीसिल्वे) में आयोजित परिवर्तन सभा को सम्बोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दावा किया था कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो झारखंड की महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत ₹2100 दिए जाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि गोगो दीदी योजना के लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
गोगो दीदी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गोगो दीदी योजना का फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से भरे जाएंगे, अगर आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, सेतु सुविधा केंद्र या एससी केंद्र से फार्म प्राप्त कर गोगो दीदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, वहीं अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गोगो दीदी योजना झारखंड फ्रॉम पीडीएफ डाउनलोड करना होगा और दस्तावेज से सलग्न करके आंगबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र में नाम, पिता या पति का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करने होंगे.
गोगो दीदी योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
- आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो