भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जहां पर आए दिन गाने चोरी के आरोप लगाते रहते हैं इस इंडस्ट्री में हर महीने कोई ना कोई सिंगर अपने गाने चोरी होने की दुख जागते रहता है तो आज हम बात करेंगे की भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गाने चोरी करने का आप किस सिंगर के ऊपर लगा है.
खेसारी लाल यादव है भोजपुरी के चोर सिंगर
अगर आप सोशल मीडिया और यूट्यूब पर देखेंगे तो सबसे ज्यादा गाना चोरी करने का आरोप भोजपुरी के ट्रेनिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के ऊपर लगा है खेसारी लाल यादव ने कुछ समय पहले एक गाना गया था जिसका नाम लहंगा लखनऊ हुआ था इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव का फिर विवाद में भी रहे इस गाने को चोरी का आरोप लगाने वाले सिंगर रितेश पांडे जो भोजपुरी के जाने-माने सिंगर हैं उन्होंने कहा कि इस गाने को वह वीडियो शूट करके अपलोड करने ही वाले थे कि खेसारी लाल यादव ने इस गाने को चोरी कर कर गा दिया है।
कुछ समय पहले रिलीज हुई गाना डढ़िया बढ़िया लागेला सॉन्ग जिसको खेसारी लाल यादव ने गया था यह भी एक चोरी किया हुआ गाना है इस गाने के ओरिजिनल सिंगर मनीष सिंह बताते हैं कि इस गाने को खेसारी लाल के गाने से लगभग 8 महीने पहले गा चुके थे और इनका गाना जैसे ही रिलीज हुआ उसके तीन से चार दिन बाद खेसारी लाल यादव ने भी इस गाने को कॉपी करके गए दिया था।
Note: इस न्यूज़ की पुष्टि वर्गों न्यूज़ नहीं करती है यह जानकारी गूगल और सोशल मीडिया से ली गई है
Google Search Question
Bhojpuri Main Chor Singer Koun Hai ?
Chor Singer Koun Hai ?
Bhojpuri Gana Chor Koun Hai ?