Bhojpuri Films News: भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का इन दिनों एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है जिसका नाम हल्का साउंड है यह सॉन्ग यूट्यूब पर पांच नंबर पर ट्रेंड कर रहा है इस गाने को भोजपुरी की प्रसिद्ध कंपनी ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के ऑफिशियल चैनल से रिलीज की गई है.
अगर इस गाने के बारे में बात करें तो इस गाने में फीमेल वॉइस में शिल्पी राज है जो एक भोजपुरी इंडस्ट्री की सुप्रसिद्ध गायिका है और वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ-साथ भोजपुरी कीजानी-मानी एक्ट्रेस कोमल सिंह काम की है, इस गाने के लेखक कृष्णा बेदर्दी और म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा है.
70 लाख लोगों ने देखा इस गाने को
यह गाना 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था औरमाता तेरा दिनों में 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने को देख लिया है और अगर हम इंस्टाग्राम की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 30000 से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने पर रील्स बनाया है. खेसारी लाल यादव का अधिकतर गाना ट्रेंड में ही रहता है गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेडिंग के टॉपिक में शामिल हो जाता है इसलिए खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का ट्रेडिंग स्टार भी कहा जाता है.