Aurangabad Bihar News: बिहार में शराब बंद होने के बाद भी शराब का खरीद और बिक्री कम नहीं हुई है बिहार पुलिस लगातार कोशिश में है कि शराब पूरी तरह बिहार में बंद हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है बिहार में आए दोनों शराब के मामले में कई लोग गिरफ्तार होते रहते हैं.
ऐसे में ही औरंगाबाद के देवरा थाना के अंतर्गत बरनी से बालूगंज के रास्ते 30 लीटर देसी महुआ शराब ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है युवक बेलसर थाना देव औरंगाबाद का रहने वाला है जो बालूगंज से अपने गांव को शराब ले जा रहा था इसी बीच देवरा थाना नेउसे गिरफ्तार किया, युवक का नाम सुरेंद्र भुइयां और पिता सिकंदर भुइयां ग्राम बेलसारा थाना देव का रहने वाला है, यह जानकारी औरंगाबाद बिहार पुलिस के ऑफिशियल (X) अकाउंट से दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी….
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) September 12, 2024
दिनाक-12.09.24 को ढिबरा थाना अंतर्गत बरनी से बालूगंज के रास्ते में कुल 30 ली० देसी महुआ चुलाई शराब के साथ सुरेंद्र भुइयां पिता सिकेंद्र भुइयां ग्राम बेलसरा थाना देव pic.twitter.com/EpI0Nc6Cy9