बिहार के जमुई जिले से यह मामला सामने आया हैकी एक 18 साल का लड़का आईपीएस का वर्दी पहनकर मार्केट में घूम रहा था पुलिस ने उसे पकड़ा और जांच पड़ताल के साथ पूछताछ की तो पता चला कि वह ₹200000 में आईपीएस बना हैजब पुलिस ने पूरी डिटेल्स के साथ पूछी तो उन्होंने बताया कि मनोज सिंह नामक का व्यक्ति इस लड़के से ₹200000 लेकर आईपीएस ऑफिसर बनने का वादा किया और जैसे ही इसने दो लाख रुपए उसे व्यक्ति को दिया तो उसे आईपीएस का ड्रेस और साथ में खिलौने वाला बंदूक देकर भेज दिया.
युवक की पहचान हलसी गोवर्धन थाना जमुई से हुई है जिसके साथ या धोखाधड़ी की गई है.
आईपीएस बनाने की ख़ुशी में कर रहा था समोसा पार्टी पुलिस ने किया गिफ्तार
युवक आईपीएस बनाने में समोसा पार्टी कर रहा था जब सिकंदरा चौक के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक गोवर्धन बिगहा गांव का रहने वाला है.