देश का उत्तर प्रदेश और बिहार एक ऐसा राज है जहां हथियार से गुंडागर्दी बहुत ज्यादा चलती है इसी बीच एक मामला पूर्णिया बिहार से आया है जिसमें एक युवक ने अब एक लड़की को हथियार के बल पर कमरे में बंधक बनाया सूचना मिलते ही पूर्णिया पुलिस ने अपनी रेस्क्यू टीम के साथ उस लड़की को आजाद करवाया और युवक को गिरफ्तार किया।
साथ नहीं रहने की वजह से युवक ने बनाया था बंधक
युवक से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह लड़की उसकी पत्नी है और उसके साथ नहीं रहना चाहती है युवक का कहना है कि अगर यह छोड़कर चली गई तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा इसी की वजह से मैं अपनी पत्नी के साथ इस तरह से व्यवहार कियाआप वीडियो में साथ देख सकते हैं कि थाना प्रभारी का यह कहना है कि अगर वह नहीं रहना चाहती है तो उसे मत रखो और साथ ही पूर्णिया पुलिस के रेस्क्यू टीम ने उसे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड होते ही वायरल होने लगी.
यह भी पढ़े:
- कौन कौन ब्राह्मण खाते हैं गोश्त, कब से चली आ रही है यह प्रथा
- Ranchi News: रांची में पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर हाई अलर्ट मोड में , सादे ड्रेस में 1500 फोर्स की तैनाती
- Jharkhand News: भर्ती दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजन को चार चार लाख का चेक प्रदान करेंगे , मॉब लिंचिंग के पीड़ितों भी शामिल
- Ranchi News: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- Pm Kisan Samman Nidhi: पीएम ने भेजे किसान सम्मान निधि योजना का 18वीं किस्त
इस डीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कियह विवाद पति-पत्नी के बीच का हैपति का कहना है की पत्नी से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया और युवक के पास दो कट्टा और 6 कारतूस भी बरामद किया गया.