Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर के कंजिया, मरई टोली गांव में अंधविश्वास के चक्कर में पांच महिलाओं को बेरहमी से मार दिया गया था, दरअसल हत्यारों ने महिलाओं को डायन बताकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी इस मामले में 17 अपराधियों को बरी कर दिया गया है.
मामला सात अगस्त 2015 का है इस दिन मांडर के कंजिया के मरई टोली गांव में डायन बताकर पांच महिलाओं मदनी खलखो (55) जसिंता टोप्पो ( 55),पल्हो उराइन उर्फ एतवरिया उराइन (50), रतिया उरांइन (60) और उसकी बेटी तेतरी उराइन (40) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि जेवियर खलखो, जीवन कुजूर, राजा कुजूर, अलविनुस खलखो, क्लेमेंट खलखो,पुनिता खलखो, जोसफिन खलखो, किरण खलखो, कुसुम खलखो, सन्नो खलखो,मोजेस खलखो, विजय खलखो, कृष्णा खलखो, बलदेव खलखो, अरुण बाड़ा, संदीप एक्का, सचिन खलखो, बबलू कुजूर, सहित 49 सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.