Jharkhand Hindi News: बड़ी हैरान कर देने वाली खबर झारखंड से है एक सिरफिरे आशिक युवती के पीछे मैडम मैडम बोलकर रोक रहा था लेकिन हो गई कुटाई.
दरअसल यह खबर झारखंड के बोकारो में एक मॉल के पास का है महिला मॉल से बाहर निकली और एक युवक उसका पीछा करते हुए मैडम मैडम बोलकर रोकने का प्रयास कर रहा था लेकिन युवती उसे नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़ रही थी पर वह सिरफिरा युवती के ना रुकने पर पीछे-पीछे दौड़ने लगा युवती के आगे पहुंचकर अपनी जेब से सिंदूर का डिब्बा निकाला युवती की मांग भरने का प्रयास करने लगा महिला यह सब देखकर युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी और सिरफिरे आशिक को धक्का दिया जिससे वह गिर गया.
ये है पूरा मामला
मनचले जबरन मांग में सिंदूर भरने की कोशिश से महिला डर के मारे चिल्लाने लगी फौरन आसपास के लोग आए और उसकी कुटाई कर दी और तुरंत पुलिस को भी बुलाकर सौंप दिया.
शादी का जिद करता हुआ आशिक युवती को मैडम से संबोधित कर रहा था और सामने खड़ा होकर मांग भरने की कोशिश करने लगा इसके बीच युवती उसे धक्का मार कर गिरा दी और तुरंत स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया बाद में पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है इसके बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रह रहा है.