Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेगें इसके साथ ही अन्य योजनाओं की भी शिलान्यास करेंगे.
बता दें मुख्यमंत्री कि कांटाटोली फ्लाइओवर के साथ-साथ 3264 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्थानों पर बननेवाले फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का भी उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.
फ्लाइओवर बनने से जाम से मिलेगी निजात
कई बार जाम लग जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन फ्लाइओवर बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी, कांटाटोली फ्लाइओवर की लंबाई 2240 मीटर है जबकि चौड़ाई 16.6 मीटर है, बता दें कि 224.94 करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कराया गया है.
यह भी पढ़े: Jharkhand News : झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो रोटी, माटी और बेटी की की जाएगी सुरक्षा
इन योजनाओं की शिलान्यास
713.45 करोड रुपए की लागत से रांची के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर पथों एवं आरओबी की भी निर्माण करवाई जाएगी.
256.17 करोड़ की लागत से धनबाद में मटकुरिया फ्लाइओवर की शिलान्यास होगी.
77.77 करोड़ रुपए की लागत से भुईयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी पथ में स्वर्णरेखा नदी पर फोर लेन पुल की शिलान्यास होगी.
333.17 करोड़ की लागत से गोला-मुरी पथ फोर लेन पथ की शिलान्यास.
430.75 करोड़ रुपए की लागत से सहजानंद चौक से जज कॉलोनी तक फोर लेन हरमू एलिवेटेड रोड की शिलान्यास.
इन योजनाओं का भी उद्घाटन
कांटाटोली फ्लाइओवर के साथ-साथ 57.95 करोड़ रुपए की लागत से अनगड़ा हाहे-राहे पथ चौड़ीकरण कि आज उद्घाटन होगी, इसके अलावा 47.33 करोड़ की लागत से बिरसा चौक से-धुर्वा चक्कर रोड का फोर लेन व 461.90 करोड़ रुपए की लागत से कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग आठ लेन पथ की भी उद्घाटन होगी.