Ranchi News: यह मामला झारखंड की राजधानी रांची की है जहां एक महिला सदर अस्पताल के सीढ़ियों पर तड़पती रही थी लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी इलाज नहीं की.
बता दे की महिला उस वक्त प्रसव पीड़ा सेजूझ रही थी, महिला ने सदर अस्पताल के सीढ़ी पर ही बच्चे को जन्म दिया इस स्थिति में महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा उसे नहीं मिल पाई, ऐसे में सदर अस्पताल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि वह महिला रांची की कांठीटार की रहने वाली गुलशन खातून है और गर्भावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची जहां एक महिला डॉक्टर ने उसकी चेकअप कर डिलीवरी में जटिलता बताते हुए रिम्स रेफर कर दिया था लेकिन समय पर एंबुलेंस ना मिलने की वजह से महिला ने सदर अस्पताल की सीढ़िया पर ही एक बच्ची का जन्म दिया, हालांकि बच्ची के जन्म के बाद महिला को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दी गई थी.
इस पुरे मामले की संज्ञान रांची डीसी ने लिया है और स्वास्थ्य विभाग की जांच के लिए कमेटी का गठन किया फिलहाल अस्पताल की जांच की जा रही है वहीं महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया है.