झारखंड की राजधानी रांची(Ranchi) में धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिले लोगों ने जब मांस के टुकड़े को देखा तो जमकर हंगामा किया हंगामा के चलते कई घंटे तक रांची में यातायात बाधित रही, दरअसल रांची के काली मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिलने की खबर आई है इसके साथ ही दो अन्य जगहों पर भी मांस के टुकड़े मिले हैं.
इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी, ग्रामीण एसपी, एडीएम, सिटी डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद मेन रोड काली मंदिर के पास सड़क से मांस के टुकड़े हटाए गए पुलिस के टीम साथ-साथ रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय, भाजपा नेता भैरव सिंह, श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, भी मौके पर पहुंचे थे.
मेन रोड कली मंदिर के पास जब मांस के टुकड़े मिले तो लोगों में आक्रोश बढ़ गया सभी ने मिलकर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी जिससे कई घंटे तक आवागमन बंद रही, बता दें कि लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर लालपुर-अलबर्ट एक्का चौक मार्ग जाम किया था पुलिस की टीम आने के बाद अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया जिससे वहां शांति की माहौल बनी.