रांची में दुर्गा पूजा की भव्यता और भीड़ को संभालने के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिस पूरी तरह से पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है पूजा की सुरक्षा में कोई चूक ना रह जाए इसके लिए कड़ी इंतजाम किया है असामाजिक तत्व दहशत न मचा दे इसके लिए फोर्स की तैनाती की गई है.
रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किया है क्योंकि समाज में सामाजिक तत्वों की कमी नहीं है वो ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं और दहशत फैला देते हैं साथ ही मनचले भी खूब घूमते हैं और लड़कियों के साथ दूर व्यवहार करते हैं इसलिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड में है ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ड्रेस न पहनकर सादा ड्रेस पहनेगी और दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयास करेगी.
1500 फोर्स की तैनाती
दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची में सुरक्षा के मद्दनजर रखते हुए 1500 फोर्स की तैनाती की गई है जिसमें रैफ , जैप ,जिला बल सहित आईआरबी और साथ में होमगार्ड के जवान है इतना ही नहीं प्रत्येक थाना में क्यूआरटी के लोगों को भी तैनात किया है , रांची जिला के एसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे वहीं डीएसपी और थानेदारों को एसएसपी के निर्देश में अभी से ही अपने क्षेत्र में गश्त लगाने को कहा है.
एसपी ने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखना है और तुरंत निर्देश भी देना है साथ में कोई भी संदिग्ध नजर आए तो तुरंत उसे हिरासत में ले लिया जाए साथ में सीसीटीवी कैमरा को और दुरुस्त कर दिया गया है.
अभी नोट कर ले हेल्पलाइन नंबर
रांची के संवेदनशील इलाके जैसे हिंदपीढ़ी , पहाड़ी मंदिर रोड, कांटा टोली ,डोरंडा ,लेक रोड में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है संवेदनशील इलाकों में लाइट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो तो विद्युत शाखा के अधिकारीयो व सहयोगियों का नंबर नोट कर ले और उनसे संपर्क करके तुरंत समाधान करें.
Ranchi Helpline Number | |
7856978755 | सहायक अभियंता सौरभ केसरी |
1800 5701235 | नगर निगम |
0651-2200011 | नगर निगम दूरभाष संख्या |
94311 04429 | नगर निगम मोबाइल नंबर |