Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में अब अक्सर चोरी चोरी का मामला ज्यादा देखा जा रहा है दिन प्रतिदिन कहीं ना कहीं चोरी के मामले अधिकतर दर्ज होते हैं देखे जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं हाल में ही हुई एक घटना जिसमें रांची में एक महिला के गले से बाइकर्स ने चैन खींचा और फरार हो गए , महिला पैदल थी और एक बाइक पर दो युवक सवार थे।
यह घटना गुरुवार को करीब 2:00 बजे घटी है बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला काठीटांड चौक से सामान लेकर अपने घर को लौट रही थी तभी 2 युवक महिला के गले से चैन खींचकर फरार हो गए, पीड़ित महिला का पहचान रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम में गोविंद नगर के रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी चंदन सिंह के तौर पर हुआ है। फौरन इस घटना को लेकर महिला रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है हालांकि अपराधी फरार हो चुके हैं लेकिन पुलिस जांच में जुटी है पर पुलिस के हाथ से अपराधी दूर है।