Ranchi News: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई, रविवार की शाम को वे तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे तालाब की अधिक गहराई में चले जाने के कारण तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई, इन बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वहीं उस इलाके में मातम का माहौल है.
यह मामला झारखंड की राजधानी रांची की है जहां तीन अलग-अलग परिवार के बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
तालाब की गहराई में जाने से हुई मौत
रविवार की शाम तीनों बच्चे साइकिल पर सवार होकर तालाब गए थे तालाब में जाकर वे नहा रहे थे जिस दौरान एक बच्चा पानी की अधिक गहराई में चला गया उसे देख अन्य दो बच्चे उसे बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ें और वे भी गहराई में पहुंच गए जिससे तीनों की वहीं मौत हो गई.
चप्पल और साइकिल से हुई शवों की पहचान
यह तीनों बच्चे रांची के सेमरा गांव के रहने वाले हैं इन बच्चों की पहचान प्रिंस तिग्गा, हर्षित महली और रविंद्र माली से हुई है.
तालाब के बाहर चप्पल और साइकिल देख कर अंदेशा लगाया जा रहा है कि तीनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, देर रात गोताखोर को लगाकर डूबे हुए बच्चों के शव निकाले गए.