खबर इसलिए खास है क्योंकि प्राइवेट आईलैंड खरीदने का वजह बेहद रोमांचक है , हालांकि अरबपतियों के लिए प्राइवेट आईलैंड खरीदना बड़ी बात नहीं है.
दुबई के एक बिजनेसमैन अपनी पत्नी के लिए 4 अरब 18 करोड़ 22 लाख 57 हजार 500 में एक प्राइवेट आईलैंड खरीदा है वजह बेहद रोमांचक और हैरान करने वाली है क्योंकि पत्नी को बिकनी पहनने का शौक था इसलिए बिजनेसमैन अपनी पत्नी के लिए प्राइवेट आईलैंड खरीदा है ताकि उसकी पत्नी बिकनी पहन कर बेखौफ घूम सके.
ब्रिटेन की मूल निवासी सौदी और दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नादक दुबई में पढ़ाई के दौरान मिले थे और दोनों ने शादी का फैसला लिया इस दंपति के शादी के 3 साल बीत चुके हैं हालांकि सौदी एक इनफ्लुएंसर है जो अपने निजी जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर आकर साझा करती है.
प्राइवेट आईलैंड का वीडियो हुआ वायरल
सौदी और जमाल अलमादक का प्राइवेट आईलैंड से जुड़ा एक वीडियो 8 दिनों के अंदर 2.4 मिलियन तक का व्यूज आ गया , सौदी ने कहा कि मेरे पति चाहते हैं कि मैं समुद्र तट पर सुरक्षित महसूस करूं इसलिए उन्होंने इसे खरीदा है हालांकि सुरक्षा के कारणों से द्वीप का प्रॉपर स्थान नहीं बताया गया लेकिन सौदी ने कहा कि यह द्वीप एशिया में है.