Bihar Crime News: दरिंदगी की हर हद पार करते हुए एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ 6 दरिंदा मिलकर एक साथ किया दुष्कर्म , खबर ने इंसानी दिलों में खौफ मचा के रख दिया , इस मार्मिक घटना का वीडियो व फोटो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है,
दुष्कर्म जैसे दुहसाहस को वारदात देने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि संबंधित घटना के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा , घटना के कुछ देर बाद पीड़िता के पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई , पुलिस तुरंत घटना की जांच में लग गई और बुधवार देर शाम तीन अपराधी गुड्डू यादव ,ऋतिक कुमार और सूरज कुमार को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े: Bhojpuri News खेसारी लाल यादव का “हल्का साउंड कर रहा है यूट्यूब पर ट्रेंड
घटना केशरिया प्रखंड के बिजधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है , स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना 4 सितंबर की है पीड़िता के गांव के ही छह युवकों ने मिलकर दुष्कर्म किया लेकिन लोक लाज के चलते इस खबर को दबा दिया गया जब इस घटना से संबंधित फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा तब पीड़िता के पिता ने थाने में अपराधियों के खिलाफ आवेदन लिखा.