Metro News: देश में पहली बार कोलकाता में मेट्रो की सेवा शुरू हुई थी और आज भारत के करीब 15 शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा सुचारू रूप से चल रही है बिहार की राजधानी पटना में भी मेट्रो ट्रेन का काम शुरू हो चुका है भविष्य में इसकी संख्या और बढ़ जाएगी.
दुनिया भर में क्रमशः चीन ,अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद भारत मेट्रो नेटवर्क में सबसे लंबा है , हालांकि वो दिन भी दूर नहीं होगा जब भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनेगा , क्योंकि पिछले दशकों में अर्थव्यवस्था में उछाल आया है जिससे भिन्न भिन्न क्षेत्रों में विकास देखने को मिला है ,भारत में सबसे पहले 1984 में कोलकाता मेट्रो का परीचालन शुरू हुआ था हालाकि दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है.
मेट्रो ट्रेन प्रत्येक शहर में क्यों नहीं होती है
अगर आप छोटा शहर या गांव में रहते हैं तो एक सवाल मन में जरूर आएगा कि हमारे नजदीकी शहर में मेट्रो की सुविधा क्यों नहीं है दरअसल 2006 में राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें लिखा था कि शहर में न्यूनतम 20 लाख अर्थात 2 मिलियन की आबादी रहने पर मेट्रो रेल प्रणाली की सुविधा दी जाएगी अगर आपके शहर में मेट्रो नहीं है अर्थात आप कम आबादी वाले शहर में रहते हैं.
भारत के इन शहरों में चलती है मेट्रो
पहली बार कोलकाता से शुरू होने वाला मेट्रो आज भारत के महज 15 शहरों में परिचालन हो रहा है ये है मेट्रो ट्रेन सेवा प्रदान करने वाले शहर का नाम –
- कोलकाता
- दिल्ली
- मुंबई
- चेन्नई
- पुणे
- नागपुर
- नोएडा
- कोच्चि
- हैदराबाद
- बेंगलुरु
- गुरुग्राम
- सूरत
- कानपुर
- अहमदाबाद
- जयपुर
अब पटना की है बारी
बिहार की राजधानी पटना में भी बहुत जल्द मेट्रो की परिचालन होने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि पटना हवाई अड्डे को मेट्रो से जोड़ा जाए.
रांची में मेट्रो कब बनेगी
सोशल मीडिया पर लालपुर मेट्रो रांची करके एक तस्वीर वायरल हो रहा है यह तस्वीर “Incredible Jharkhand” फेसबुकपेज पर पोस्ट किया गया है इससे यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं दरअसल यह बिल्कुल फेक न्यूज़ है और जो फोटो आप देख रहे हैं वह फोटोशॉप या ai के प्रयोग से बनाया गया एक फेक तस्वीर है , हालांकि कई यूजर्स ने इस फोटो पर टिप्पणी भी किया है एक यूजर्स ने कहा “पूरे लालपुर का रोड जर्र जर्र हो गया है पहले वह बनेगी फिर स्मार्ट सिटी बन पाएगा” , “एक ने तो कह दिया एक बिता के रांची में मेट्रो क्या चलेगा.”