इस पृथ्वी पर न जाने कितने जीव और जंतु पाए जाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे कीड़े के बारे मेंजो अपना खतरा देखकर अपने शरीर को एक सांप के रूप में डाल लेता है प्राकृतिक ने तो कई जीव जंतु बनाएं जिसमें सबकी एक अलग-अलग खासियत है लेकिन हीमोरोप्लेंस ट्राई तो लिमोस माउथ नमक कीड़े की बात कर रहे हैं जो खतरा महसूस करते ही अपने आप को एक भी शैलेश सांप का रूप दे देती हैताकि कोई भी इसके आसपास आने वालेऐसे कीड़े जिसको उसे खाने का खतरा रहता है वह डरकर भाग जाते हैं यह कीड़ा खतरा देखकर अपने आप कोपिछला हिस्सा पेड़ से चिपक कर अपने सामने के हिस्से को एक डरावने सांप की तरह बदल लेता है जिससेउसे अपना शिकार बनाएं आए हुए कोई भी जानवर डर कर भाग जाता हैहालांकि यह कीड़ा अपने आप को सांप की तरह आकर तो बना लेता है लेकिन सांप की तरह जहरीला नहीं होता है
ABHAY KUMAR SINHA: औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा पास कुल संपत्ति कितनी है.
Myneta.info के रिपोर्ट के अनुसार उनके पास टोटल संपत्ति 10+ करोड रुपए की है और इनकी लायबिलिटी 4 करोड रुपए की है अभय कुमार सिंह गया कॉलेज से 12वीं पास किए हैं, अभय कुमार सिन्हा कल चल संपत्ति Myneta.info के रिपोर्ट की माने तो अभय कुमार सिंह के पास ₹80000 नगद राशि हैं, इनके पास चार बैंक खाते हैं जिसमें पंजाब नेशनल बैंक खुजप गया में 11795 रुपए की राशि है वही यूनियन बैंक गया में 1032 रुपए की राशि है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 33556 रुपए राशि हैऔर पंजाब नेशनल बैंक में ₹10000 की राशि है | अभय कुमार सिंह के पास टाटा सफारी है जिसकी कीमत 1330160 रुपए है, 480 ग्राम सोना और 45900 रुपये की चाँदी है जिसकी कुल कीमत 3021900 रुपये है पूरी जानकारी आप Myneta.info पर देख सकते है |