Ranchi News : 22 सितंबर को झारखंड चैंबर कार्यकारिणी (Jharkhand chamber election) का चुनाव होगा साथ में पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा , झारखंड चैंबर कार्यकारिणी चुनाव (Jharkhand chamber election) के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं हालांकि कार्यकारिणी के तीन और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है।
गुरुवार को फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Federation Of Jharkhand Chamber Of Commerce And Industry) के क्षेत्र 2024- 25 की झारखंड चैंबर के कार्यकारिणी समिति व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव का नामांकन खत्म हुआ है जिसमें नामांकन वापसी के अंतिम दिन में कुल चार आवेदन मिले जिसमें तीन आवेदन कार्यकारिणी समिति और एक आवेदन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का था , 22 सितंबर के कार्यकारिणी समिति के चुनाव में 35 प्रत्याशी के बीच टक्कर होनी है।
आज होगी बैठक
आज यानी 13 सितंबर को 3:30 में चेंबर भवन में प्रत्याशियों के साथ चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया को- चेयरमैन अंचल किंगर बैठक में शामिल होंगे , चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और को- चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि यह बैठक चुनावी आचार्य संहिता के चर्चा के लिए चुनाव समिति द्वारा संपन्न होगी आगे उन्होंने कहा कि झारखंड चैंबर के साथ में 60वीं वार्षिक आमसभा 21 सितंबर को चैंबर भवन में होनी है जबकि गुरु नानक स्कूल (Guru Nanak School Ranchi) में 22 सितंबर को चुनाव का आयोजन रखा गया है साथ ही 22 सितंबर को कार्यकारिणी समिति के साथ पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी चुनाव होना तय हो चुका है ।
चुनावी प्रत्याशियों का नाम
कार्यकारिणी के चुनाव में अमित कुमार अग्रवाल , आदित्य मल्होत्रा , अनिल अग्रवाल , माला कुजूर ,ज्योति कुमारी ,ब्रजेश कुमार ,मुकेश कुमार , अनीश कुमार सिंह , राहुल साबू ,राज कुमार अग्रवाल , नवजोत अलंग ,रामचंद्र तिवारी ,आस्था किरण , राम बांगड़ , शैलेश अग्रवाल ,संजय अखौरी ,सुनील कुमार अग्रवाल ,विजय शंकर ,शैलेंद्र कुमार सुमन ,विकास विजयवर्गीय ,साहित्य पवन , डॉ . अभिषेक कुमार रामाधीन ,अमित शर्मा ,विमल कुमार फोगला ,संतोष उरांव ,नवीन कुमार अग्रवाल ,सुनील कुमार सरावगी ,परेश गट्टानी ,प्रवीन लोहिया , सुनील केडिया ,रोहित पोद्दार और श्रवण कुमार के बीच टक्कर होने वाली है।
नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी का नाम
कार्यकारिणी के चुनाव में तीन प्रत्याशी अपना नाम वापस ले लिया है वो हैं गौतम कुमार , अनीश बुधिया और राकेश जैन वहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए पुनीत काउंटीया ने अपना नाम वापस लिया हालांकि अब पलामू प्रमंडल में दो प्रत्याशी के बीच टक्कर होना है और फिराजुद्दीन अंसारी और उदय शंकर दुबे।
फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना कब हुई थी
फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना 61 वर्ष पूर्व 15 सितंबर 1960 को हुई थी उन दिनों राय बहादुर हरकचंद जैन चैंबर के संस्थापक थे वहीं आत्माराम बुधिया सचिव थे 60 सालों के दरम्यान में 49 अध्यक्षों ने मिलकर चेंबर के मोर्चा संभाला और राज्य के व्यापारियों व उद्यमियों के विकास हेतु हर संभव प्रयासरत रहें , 1960 में इस चैंबर का नाम छोटा नागपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स था लेकिन सन 2000 ईस्वी में झारखंड की स्थापना के बाद इसके नाम को बदलकर झारखंड चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कर दिया गया , मौजूदा दिनों में चैंबर में महज 3500 सदस्य शामिल है , 1960 में बुधिया बिल्डिंग से कार्यों की शुरुआत की गई थी बाद में अलग-अलग स्थान पर कांग्रेस भवन , हिंदुस्तान बिल्डिंग व भारत शु बिल्डिंग में इस फेडरेशन का चैंबर बनाया गया और वहीं से पूरे प्रदेश को संचालित करने का काम हुआ करता था हालांकि अब रांची के मेंन रोड में खुद का चैंबर का निर्माण हो चुका है और पूरे प्रदेश का संचालन यहीं से होता है।