Jharkhand election: झारखंड में राजनीतिक गलियारी में खूब शोर हो रहा है BJP और JMM सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर रहे हैं , बीजेपी हरियाणा में अपना झंडा गाढ़ चुकी है इसलिए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ झारखंड में उतर रही है. हरियाणा और मध्य प्रदेश की तरह पुराने वॉटर के साथ जीत के लिए फॉर्मूला अपना रही है इन्होंने बूथ अस्तर को टारगेट किया है भाजपा माइक्रो मैनेजमेंट कर रही है उस बूथ के क्षेत्र के कोई भी परिवार का सदस्य अगर भाजपा का समर्थक पहले भी रहा है तो उसे भी जोड़ने का काम कर रही है. साथ में है गोगो दीदी योजना आचार संहिता लागू से पहले ही भाजपा घर-घर जाकर गोगो दीदी योजना का प्रचार किया , जिला से लेकर बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं पर गोगो दीदी योजना के प्रचार के कार्यभार सोपा गया था और उन लोगों ने बखूबी निभाया घर-घर जाकर गोगो दीदी योजना का प्रचार किया साथ में फॉर्म भी भरवा दिया गया बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि माइंया सम्मान योजना हार का वजह ना बने.
Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने की गोगो दीदी योजना की घोषणा, ऐसे करें आवेदन
Jharkhand News: हेमंत सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना चलाया जा रहा है इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह ₹1000 प्रदान की जाती है इसी की काट में बीजेपी ने गोगो दीदी योजना की घोषणा की है, भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर झारखंड में अगली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को प्रति माह ₹2100 दी जाएगी. इस योजना को पहली कैबिनेट में दी जाएगी स्वीकृति बता दे की महिलाओं के कल्याण के लिए भाजपा की ओर से गोगो दीदी योजना चलाई जा रही है, इस योजना के फॉर्म भी भरे जा रहे हैं, दरअसल मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने महिलाओं के गोगो दीदी फॉर्म भरने के बाद कहा कि भाजपा के सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में इस योजना को स्वीकृति दी जाएगी. भरे जा रहें गोगो दीदी योजना फॉर्म गोगो दीदी योजना को लेकर राज्य भर में उत्साह का माहौल है इस योजना के फॉर्म भी भराने शुरू हो गए हैं, अब तक जिसने भी इस योजना के फॉर्म भरे हैं उसे कंप्यूटर में लोड किया जा रहा है. हाल ही में इइएफ मैदान (टाटीसिल्वे) में आयोजित परिवर्तन सभा को सम्बोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दावा किया था कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो झारखंड की महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत ₹2100 दिए जाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि गोगो दीदी योजना के लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है. गोगो दीदी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन अगर आप गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गोगो दीदी योजना का फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से भरे जाएंगे, अगर आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, सेतु सुविधा केंद्र या एससी केंद्र से फार्म प्राप्त कर गोगो दीदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, वहीं अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गोगो दीदी योजना झारखंड फ्रॉम पीडीएफ डाउनलोड करना होगा और दस्तावेज से सलग्न करके आंगबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र में नाम, पिता या पति का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करने होंगे. गोगो दीदी योजना के लिए दस्तावेज
बिरसा भगवान के संघर्ष की कहानी को बताएंगे अक्षय कुमार “द लीजेंड ऑफ़ बिरसा मुंडा” फिल्म में
झारखंड में पूजे जाते हैं बिरसा मुंडा , अंग्रेजों के खिलाफ 25 के उम्र में ही विद्रोह शुरू कर दिया था लेकिन दुख की बात यह है कि उन्हें भारत में वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी इसलिए अब अक्षय कुमार “द लीजेंड आफ बिरसा मुंडा” फिल्म के माध्यम से बिरसा मुंडा के संघर्ष भरी जीवनी को फिल्माएंगे और भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया जानेगी की आखिर कौन थे बिरसा मुंडा. बिरसा मुंडा के संघर्ष त्याग और बलिदान की कहानी को बताने आ रहे हैं अक्षय कुमार “द लीजेंड ऑफ़ बिरसा मुंडा” फिल्म में , कैसे बिरसा मुंडा ने दुराचारी अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे , किस तरह उन्होंने आदिवासी समुदायों को सही मार्ग पर जाने और शाकाहारी भोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया था . फिल्म की पोस्टर से साफ पता चल रहा है की बिरसा मुंडा का किरदार को जीवंत किया गया है देखने वाले महसूस कर पाएंगे कि वह रियल वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को देख रहे हैं जो अंग्रेजी हुकूमत पर भारी पड़ रहें. बिरसा मुंडा फिल्म की रिलीज डेट Birsa Munda Movie Release Date : इंडस्ट्री की तरफ से ना तो कोई अभिनेता और ना ही किसी निर्देशक ने आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना दी है की फिल्म कब रिलीज होगी जबकि इंटरनेट पर मिली जानकारी से पता चला कि द लीजेंड ऑफ़ बिरसा मुंडा फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बिरसा मुंडा के किरदार निभा रहे हैं हालांकि इंटरनेट पर भी रिलीज डेट को लेकर कोई खबर नहीं है. द लीजेंड ऑफ़ बिरसा मुंडा के बारे में (About The Legend of Birsa Munda) About the legend of Birsa Munda Actor Akshay Kumar (not confirmed) Release date NA Director NA Budget NA Actress NA कौन है बिरसा मुंडा बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को मुंडा जनजाति में खूंटी जिला में हुआ था जो अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दिए थे उन्हें बांसुरी बजाने का शौक था , उन्हें भगवान बिरसा के साथ झारखंड के “धरती अब्बा” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जब बिरसा मुंडा जेल से बाहर निकले थे तब उनके स्वागत में 25 लोग खड़े थे उन्हें देखकर उनके अनुनाई ‘ भगवान बिरसा की जय’ का उद्घोष किया तब बिरसा मुंडा ने कहा कि मुझे भगवान मत कहो क्योंकि इस लड़ाई में सबकी बराबर हिस्सेदारी है तब उनके साथी ने दूसरा नाम दिया और उन्हें “धरती अब्बा” कहा इसलिए बिरसा मुंडा को झारखंड के धरती अब्बा भी कहा जाता है. Bolygrad Studioz की यूट्यूब चैनल पर द लीजेंड ऑफ बिरसा मुंडा के ट्रेलर का पोस्टर के साथ कुछ जानकारी पोस्ट किया गया उसके बाद कई यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ उठा लिया जब Virgonews की टीम ने इस पर रिसर्च किया तब पता चला कि अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित किसी प्रकार का कोई फिल्म बॉलीवुड के तरफ से बनाई भी जा रही है या नहीं इसलिए इस खबर की पुष्टि Virgonews करती है. बिरसा मुंडा कौन हैं ? बिरसा मुंडा एक वीर स्वतंत्रता सेनानी थे. बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ ? 15 नवंबर 1875. बिरसा मुंडा का जन्म कहां हुआ था ? झारखंड के खूंटी जिला के उलिहातू में. बिरसा मुंडा की मृत्यु कब हुई थी ? 9 जून 1900. बिरसा मुंडा के पिता का नाम क्या था ? सुगना मुंडा बिरसा मुंडा की माता का नाम क्या था ? कर्मी मुंडा
कौन कौन ब्राह्मण खाते हैं गोश्त, कब से चली आ रही है यह प्रथा
बताया जाता है कि प्राचीन काल में ब्राह्मण गो मांस खाते थे, हालांकि आमतौर पर ब्राह्मण मांस मछली नहीं खाते लेकिन कई ब्राह्मण हैं जो मांस का सेवन करते हैं, इस बात में कितनी सच्चाई है आईए जानते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग यह कहते नजर आ रहे हैं कि ब्राह्मण गोश्त खाते हैं, हालांकि प्राचीन समय में ब्राह्मणों ने गोश्त खाए हैं लेकिन वर्तमान समय में ब्राह्मण ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म के लोग गोश्त नहीं खाते बल्कि हिंदू धर्म में तो गौ माता की पूजा की जाती है. गोश्त खाने का किया दावा वायरल वीडियो में बुजुर्ग का कहना है कि कई ऐसे ब्राह्मण है जो अभी भी गोश्त खाते हैं उनके अनुसार कश्मीरी ब्राह्मण, पहाड़ी ब्राह्मण, मैथिली ब्राह्मण, बंगाली ब्राह्मण, सारस्वत ब्राह्मण अभी भी गोश्त खाते हैं, वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया है कि कश्मीर से लेकर कोंकण तक गोवा में रहने वाले सभी ब्राह्मण गोश्त खाते हैं. ऐतिहासिक काल में ब्राह्मणों ने की है गो मांस की सेवन पंडित राहुल सांकृत्यायन के अनुसार हमारे प्राचीन ऋषि मुनि गो मांस खाया करते थे, पंडित राहुल सांकृत्यायन हिंदी और संस्कृत भाषा के ज्ञाता थे.
Ranchi News: रांची में पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर हाई अलर्ट मोड में , सादे ड्रेस में 1500 फोर्स की तैनाती
रांची में दुर्गा पूजा की भव्यता और भीड़ को संभालने के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिस पूरी तरह से पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है पूजा की सुरक्षा में कोई चूक ना रह जाए इसके लिए कड़ी इंतजाम किया है असामाजिक तत्व दहशत न मचा दे इसके लिए फोर्स की तैनाती की गई है. रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किया है क्योंकि समाज में सामाजिक तत्वों की कमी नहीं है वो ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं और दहशत फैला देते हैं साथ ही मनचले भी खूब घूमते हैं और लड़कियों के साथ दूर व्यवहार करते हैं इसलिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड में है ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ड्रेस न पहनकर सादा ड्रेस पहनेगी और दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयास करेगी. 1500 फोर्स की तैनाती दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची में सुरक्षा के मद्दनजर रखते हुए 1500 फोर्स की तैनाती की गई है जिसमें रैफ , जैप ,जिला बल सहित आईआरबी और साथ में होमगार्ड के जवान है इतना ही नहीं प्रत्येक थाना में क्यूआरटी के लोगों को भी तैनात किया है , रांची जिला के एसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे वहीं डीएसपी और थानेदारों को एसएसपी के निर्देश में अभी से ही अपने क्षेत्र में गश्त लगाने को कहा है. एसपी ने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखना है और तुरंत निर्देश भी देना है साथ में कोई भी संदिग्ध नजर आए तो तुरंत उसे हिरासत में ले लिया जाए साथ में सीसीटीवी कैमरा को और दुरुस्त कर दिया गया है. अभी नोट कर ले हेल्पलाइन नंबर रांची के संवेदनशील इलाके जैसे हिंदपीढ़ी , पहाड़ी मंदिर रोड, कांटा टोली ,डोरंडा ,लेक रोड में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है संवेदनशील इलाकों में लाइट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो तो विद्युत शाखा के अधिकारीयो व सहयोगियों का नंबर नोट कर ले और उनसे संपर्क करके तुरंत समाधान करें. Ranchi Helpline Number 7856978755 सहायक अभियंता सौरभ केसरी 1800 5701235 नगर निगम 0651-2200011 नगर निगम दूरभाष संख्या 94311 04429 नगर निगम मोबाइल नंबर
Jharkhand News: भर्ती दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजन को चार चार लाख का चेक प्रदान करेंगे , मॉब लिंचिंग के पीड़ितों भी शामिल
झारखंड सरकार ने भर्ती दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजन को चार चार लाख का चेक देने का निर्णय लिया है साथ में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवाओं को भी मुआवजा देने का निर्णय लिया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में झारखंड उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा व मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवाओं के पक्ष में फैसला सुनाया है कहा की दक्षता परीक्षा में मृत हुए अभ्यर्थियों के परीजन को चार-चार लाख के चेक प्रदान की जाएगी जबकि मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवाओं को मुआवजा देने की बात कही है. मॉब लिंचिंग से पीड़ित एक घायल व्यक्ति को एक लाख की सहायता राशि दी गई थी फिर रांची में ओरमांझी थाना के अंतर्गत मॉब लिंचिंग की घटना में मिथुन सिंह खेरवार की पुत्री सोनाक्षी कुमारी को साल 2023 में 5 लाख की सहायता राशि का चेक दिया था. 15 युवाओं की जान जाना मुख्यमंत्री के लिए चुनौती वैसे तो झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बात को जनता के सामने रखते नहीं है यदा कदा ही कुछ कहते हैं लेकिन उन्होंने सचमुच उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए युवाओं के लिए संवेदना व्यक्त किया कहा कि हमारी सरकार अपने जिम्मेवारियों को बखूबी निर्वहन कर रही है , झारखंड उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा मोब लिंचिंग से मृत व्यक्तियो के परिजन सभागार में इकट्ठा थे , मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड उत्पाद सिपाही की नियुक्ति निकाली गई थी उस दौरान 15 नौजवानों की दुर्भाग्यवश बेसमय मौत हो गया यह घटना बहुत ही मार्मिक और हैरान करने वाली है. मुख्यमंत्री ने सभा को आगे बढ़ते हुए कहा कि यह घटना देश में पहली बार देखने और सुनने को मिला है इससे पहले ना तो राज्य में और ना ही देश में ऐसी घटना होते हुए देखा गया था मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी कई बार बहाली निकली और सारी प्रक्रियाएं की गई लेकिन इस तरह के घटना कभी-कभार देखने को मिलता है. केंद्र सरकार से डॉक्टर की बड़ी टीम का मांग मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 15 नौजवानों की मृत्यु हमारे लिए एक गंभीर विषय है हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और इस घटना को विस्तार से जांच करने का अनुरोध किया है झारखंड में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती से लेकर अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ऐसे में इस प्रकार का दुर्घटना चुनौती बनी रहेगी साथ में डर बना रहेगा इसलिए हमने केंद्र सरकार से डॉक्टर की एक बड़ी टीम का मांग किया है और विधिवत जांच करने को कहा है.
Ranchi News: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
Ranchi News: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई, रविवार की शाम को वे तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे तालाब की अधिक गहराई में चले जाने के कारण तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई, इन बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वहीं उस इलाके में मातम का माहौल है. यह मामला झारखंड की राजधानी रांची की है जहां तीन अलग-अलग परिवार के बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब की गहराई में जाने से हुई मौत रविवार की शाम तीनों बच्चे साइकिल पर सवार होकर तालाब गए थे तालाब में जाकर वे नहा रहे थे जिस दौरान एक बच्चा पानी की अधिक गहराई में चला गया उसे देख अन्य दो बच्चे उसे बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ें और वे भी गहराई में पहुंच गए जिससे तीनों की वहीं मौत हो गई. चप्पल और साइकिल से हुई शवों की पहचान यह तीनों बच्चे रांची के सेमरा गांव के रहने वाले हैं इन बच्चों की पहचान प्रिंस तिग्गा, हर्षित महली और रविंद्र माली से हुई है. तालाब के बाहर चप्पल और साइकिल देख कर अंदेशा लगाया जा रहा है कि तीनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, देर रात गोताखोर को लगाकर डूबे हुए बच्चों के शव निकाले गए.
Pm Kisan Samman Nidhi: पीएम ने भेजे किसान सम्मान निधि योजना का 18वीं किस्त
Kisan Samman 18th Instalment: पीएम ने किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2 हजार अकाउंट में भेज दिए साथ ही आज करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन. किसान सम्मन निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आज यानी 5 अक्टूबर को करीब 20 हजार करोड रुपए ट्रांसफर किए प्रत्येक किसानों को 2 हजार रूपए मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसमें एग्रीकल्चर और एनिमल हसबेंडरी सेक्टर के 23,300 करोड़ के प्रोजेक्ट और बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन शामिल है वहीं प्रधानमंत्री मोदी ठाणे में करीब 32 ,800 करोड़ रुपए के अनेकों प्रोजेक्ट्स और आरे से बीकेसी के बीच मुंबई मेट्रो की लाइन का उद्घाटन भी करने जा रहे हैं साथ में और भी प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. 9.4 करोड़ किसानों को आज मिलेगा 18वीं किस्त किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.4 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे जिसमें सभी किसानों के खाते में 2 हजार भेजी जाएगी आज महाराष्ट्र के दौरे पर नरेंद्र मोदी नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना (Namo Shetkari maha samman Nidhi Yojana) की शुरुआत करने जा रहे हैं , इस योजना में भी किसानों को 2 हजार की राशि मिलेगी इसके अलावा 1300 करोड रुपए टर्नओवर वाला 9200 फॉर्मल प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन और 1920 करोड रुपए के 7500 प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.
Ranchi News: महिला ने स्पा सेंटर की खिड़की से कूद कर जान देने की कोशिश, प्राथमिक दर्ज
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज स्थित स्पर्श स्पा सेंटर के खिड़की से कूद कर एक महिला ने जान देने की कोशिश की, पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मामले से संबंधित महिला से पूछताछ की पूछताछ के दौरान महिला ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो चौका देने वाले हैं. गुरुवार को महिला स्पा सेंटर की खिड़की से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रही दरअसल जब वह छलांग लगा रही थी तो जमीन पर गिरने के बजाय प्रथम तल्ले के होर्डिंग में फस गई जिस वजह से महिला की जान बच गई. महिला ने खोले स्पर्श स्पा सेंटर के राज बता दे की पुलिस ने उस महिला से शुक्रवार को पूछताछ की थी पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि स्पर्श स्पा सेंटर के भीतर गलत काम करवाए जाते हैं, उसने बताया कि उसे वहां जिस्मफरोशी के काम करने के लिए दबाव डाली जाती थी और बंधक बनाकर रखा गया था, महिला ने स्पा सेंटर के संचालक मनीष कुमार और संतान गुप्ता पर आरोप लगाते हुए सुखदेवनगर थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाई है पुलिस ने दोनों के खिलाफ लज्जा भंग करने, मानव तस्करी, दबाव बनाने, बंधक बनाने की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर ली है.
Golden Scheme: स्वर्णिम योजना के अंतर्गत लोन की पूरी जानकारी
किसी भी देश का विकास अधूरा है अगर उस देश की महिला बेरोजगार है इसलिए देश के विकास , नारी सशक्तिकरण और उनके उज्जवल भविष्य के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और महिलाएं भी स्वावलंबन चाहती हैं अब तो महिलाएं स्वावलंबन के कई नए-नए तरीके निकाल रहीं है और इन्हीं तरीके के लिए सरकार लोन की सुविधा दे रही है तो आईए जानते हैं कि महिला लोन कैसे ले सकती है और कितना ब्याज देना पड़ता है इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है. स्वर्णिम योजना के बारे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा भारत के सभी उद्यमी महिलाओं को 2 लाख रुपए की लोन देती है इसके तहत महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रधान की जाती है इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम द्वारा की गई है जबकि राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी के द्वारा संचालित की जाती है जो एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है. बता दे कि इस योजना के तहत महिला केवल व्यापार करने के लिए लोन ले सकती है अन्य किसी कार्यों के लिए लोन पास नहीं होगी. स्वर्णिम योजना का फायदा स्वर्णिम योजना का पात्रता जरूरी दस्तावेज पूछा जाने वाला सवाल स्वर्णिम योजना के अंतर्गत ऋण की अधिकतम सीमा क्या है? योर नेम योजना के तहाटलिन की अधिकतम सीमा 55 वर्ष है. स्वर्णिम योजना में कौन पात्र है? महिला. स्वर्णिम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? स्वर्णिम योजना के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.